अलातशान्ति-प्रकरणका क्या अभिप्राय है?
एक लकड़ी में एक ओर या दोनों ओर मशाल की तरह, घास-फूस बाँध करके या कपड़ा बाँध करके, किरासन का तेल डाल करके आग जला देते हैं और उस लकड़ी को बीच में-से पकड़कर घुमाते हैं तो कभी वह लम्बी मालूम पड़े-गोल मालूम पड़े, कभी चौड़ी मालूम पड़े उसको घुमाने से तरह-तरहकी शक्ल मालूम पड़े। यद्यपि उस 'लूक' में, उस 'अलाव' में किसी प्रकारकी आकृति नहीं है-न लम्बी, न चौड़ी, न गोल, न उसमें हाथी है, न उसमें घोड़ा है, न उसमें रथ है, परन्तु उसको ऐसा घुमाते हैं कि उसमें सब आकृतियाँ मालूम पड़ती हैं। इसी प्रकार वह ज्ञानदेव ऐसी-ऐसी आकृतियाँ बनाते हैं कि उन आकृतियों की शान्ति, उन आकृतियों के बाधके लिए अलातशान्ति प्रकरण प्रारम्भ करते हैं।
For privacy concerns, please view our Privacy Policy
Text Book (150)
आयुर्वेद (1561)
इतिहास (5418)
उपनिषद् (219)
कला एवम् वास्तुकला (650)
कामसूत्र (377)
गीता (414)
गीता प्रेस (773)
चौखंबा (3140)
जीवनी (752)
ज्योतिष (1197)
तन्त्र (865)
तीर्थ (306)
दर्शन (2259)
Send as free online greeting card
Email a Friend